पॉल्ट्री फार्म की आड़ मे चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड, भारी मात्रा मे विस्फोटक और पटाखे किए बरामद

0
44

मंगलौर/ हरिद्वार : कोतवाली मंगलौर पुलिस और BDS हरिद्वार की संयुक्त टीम ने पॉल्ट्री फार्म की आड़ मे चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड कर 02 अभियुक्तों को हिरासत मे लेते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और पटाखे बरामद करने मे कामयाबी हासिल की। 11 मई 2022 को की गई इस कार्यवाही के दौरान पुलिस की गिरफ्त मे आए अभियुक्त मईनुद्दीन निवासी बागपत उत्तर प्रदेश व रियासत निवासी भन्हेडा टांडा मंगलौर ने पूछताछ के दौरान पॉल्ट्री फार्म की नमी के कारण बारूद के कार्य के लिए मुफीद होने के चलते इनके द्वारा पॉल्ट्री फार्म मे पटाखे बनाने का कार्य किया जा रहा था जिसमे इनके अलावा कई और लोग भी काम कर रहे थे। अभियुक्तों द्वारा रमजान के दौरान कलियर क्षेत्र मे भी गुप्त रूप से पटाखे बनाए गए। मौके से पुलिस टीम को देखकर भागे 02 अभियुक्तों व पूछताछ के दौरान प्रकाश में आए 10 अन्य अभियुक्तों की तलाश में भी पुलिस टीम जुटी हुई है।

पुलिस टीम

  1. SHO मंगलौर राजीव रौथाण
  2. SI ललित मोहन प्रभारी बम डिस्पोजल मय टीम
  3. SSI रफत अली
  4. SI मनोज गैरोला
  5. SI सतेन्द्र बुटोला
  6. का. अरविन्द
  7. का. आशुतोष
Previous articleडीएम विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कांवड़ मेला-2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में हुई बैठक आयोजित, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Next articleपौड़ी जनपद में राफ्टिंग कैंप संचालकों के बीच जमकर हुई मारपीट, एक व्यक्ति की मौत
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)