आज भी कश्मीर के ज्यातातर लोग भारतीय सेना को अपना दुश्मन मानते हैं लेकिन धरती के स्वर्ग कश्मीर में कुछ ऐसे भी लोग है जो हमारी सेना के जवानों को अल्लाह का रूप मानते हैं।

आपको बता दें कि कश्मीर के केरन सेक्टर में एक मुस्लिम परिवार ने ऐसा भी है जो देश के बाकी मुसलमानों से अलग सोच रखता है। केरन में रहने वाले इमाम अली का परिवार बेहद गरीब है। वो दिन भर ठेले पर सब्जियां बेचने का काम करते है। तब जाकर उन्हें और उनके परिवार को दो वक्त की रोटी नसीब होती है।

इसके बावजूद इमाम अली और उनकी बेगम वहां तैनात जवानों के लिए रोज दोनों वक्त खाना बनाकर भेजते हैं। इमाम खुद ठेले पर खाना रखकर जवानों के कैंप तक देकर आते हैं। इमाम का कहना है कि हमारे देश के फौजी हमारे लिए अल्लाह से बढ़कर हैं। वो अपने परिवार से दूर रहकर और दिन रात अपनी जान हथेली पर रखकर हमारी जान बचाते हैं। और जान बचाने वाला अल्लाह से भी बड़ा होता है।
कश्मीर के इस परिवार से फौजी भी खुशी खुशी खाना लेकर खा लेते हैं। गरीबी में परिवार चलाना और फिर जवानों के लिए खाना तैयार करवाना इसके लिए कितना ये वाकई में काबिल-ए-तारीफ है। काश हर कश्मीरी इस परिवार से कुछ सीखे और आतंक के खिलाफ उनका साथ दे।

इस गाँव में 21 मुस्लिम परिवार जो कि बेघर हो चुके हैं, एक प्लास्टिक की छत के नीचे रहते हैं और अक्सर तेज हवा से इनकी छतें उड़ जाती हैं और इन्हे फिर से उन्हें बनाना पड़ता है।

Previous articleउत्तराखण्ड: नेपाल सीमा पर लाखों का विदेशी माल पकड़ा, एक गिरफ्तार चार लोग फरार
Next articleलैंसडौन में आ रहे बेलगाम वाहन चालक, कई बार दुर्घटनाओ को दे चुके अंजाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here