हंस कल्चरल सेंटर की आपदा राहत सहायता पर भाजपा की राजनीति गलत- कृष्णा

0
1371

कोटद्वार- कोटद्वार में बादल फटने से आई भीषण आपदा के बाद भले ही पीड़ितो को सरकार द्वारा उचित मुआवजा व सहायता प्रदान न कि जा रही हो लेकिन यहां कई नेता अपना फोटो सेशन कराने जरूर पहुच रहे है। जी हां कांग्रेस नेत्री कृष्णा बहुगुणा ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा नेता आपदा राहत के नाम पर ढोंग कर रहे है। पीड़ितो के लाखों के नुकसान पर उन्हें मात्र 3800 के चैक थमा दिए गए। साथ ही मृतकों के परिजनों को दिए जाने चैक में भी भेद भाव किया जा रहा है ये सहायता सभी मृतकों के परिजनों को न देकर चंद लोगों को ही दी गयी।

बहुगुणा ने भी कहा कि हंस कल्चरल सेंटर द्वारा जो सहायता गरीबो और पीड़ितो को दी जा रही है भाजपा नेता सेंटर के कार्यालय में जाकर राहत सामग्री व चैक अपने हाथ से बाटकर वाह-वाही लूट रहे है जबकि अपनी तरफ से कोई सहायता नही कर रहे।

Previous articleउत्तराखण्ड फिर सुर्खियों में। सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष बने प्रसून जोशी
Next articleआठ दिन बैंक रहेंगे बन्द, जल्द ही निपटा ले जरूरी काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here