कोटद्वार। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उत्तराखंड) की बैठक बद्रीनाथ मार्ग स्थित एम्बियन्स गार्डन रिसॉर्ट में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से हिमांशु बड़ोनी को अध्यक्ष, राजेन्द्र शिवाली व अजय सरल को उपाध्यक्ष, जितेन्द्र भाटिया को महासचिव, गौरव गोदियाल व दलीप कश्यप को सचिव, अवनीश अग्निहोत्री व महफूज आलम संगठन मंत्री, विजयपाल रावत को प्रचार सचिव व राकेश पंत को कोषाध्यक्ष चुना गया। नवनियुक्त अध्यक्ष हिमांशु बड़ोनी ने कहा कि वह पत्रकारों के हित के लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगे। साथ ही यूनियन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे। शीघ्र ही संगठन के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण किया जाएगा, जिसमें प्रदेश मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत को बुलाने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राजीव गौड़ व संचालन धर्मवीर सिंह गुंसाई ने किया। इस मौके पर चन्द्रेश लखेड़ा, बलविंदर सिंह, चन्द्रपाल सिंह ‘चन्द’, चन्द्रजीत सिंह बिष्ट, प्रदीप सेमवाल, विकास वर्मा, दीपक बिष्ट, गौरव गोदियाल, शुभम रावत, मनोज नोडियाल, विजयपाल रावत, दीपक कंडवाल आदि मौजूद थे।
Home गढ़वाल पौड़ी गढ़वाल नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की कोटद्वार कार्यकारिणी का गठन। हिमांशु बड़ोनी बने...