चमोली : जोशीमठ में जल्द ही होगी हवाई सेवा शुरू, भूमि का चयन कर स्वीकृति के लिये भेजा प्रस्ताव

0
54
जोशीमठ / चमोली :  चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड में रिजनल कनेक्टीविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत जल्द हवाई सेवा मिलने की उम्मीद जग रही है। केंद्र की योजना के अनुसार प्रस्तावित हैलीड्रम निर्माण के लिये प्रशासन ने तीन अलग-अलग स्थानों पर भूमि का चयन कर प्रस्ताव स्वीकृति के लिये भेज दिया है। जिससे यहां हैलड्रम निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों की आस बंध गई है।
उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से जोशीमठ क्षेत्र में सुचारु हवाई सेवा के लिये आरसीएस के तहत हैलीड्रम प्रस्तावित किया गया है। जिसके लिये निर्धारित निर्माण एजेंसी की ओर से ब्लॉक मुख्यालय जोशीमठ के रविग्राम में औली बाइपास, जोशीमठ उद्यान विभाग के समीप और ढाक गांव में भूमि चयनित की गई है। भूमि चयन कर प्रस्ताव स्वीकृति के लिये भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ में हैलीड्रम निर्माण से यहां नियमित हैली सेवा का सुगमता से संचालन किया जा सकेगा। जिससे बदरीनाथ धाम के साथ ही हेमकुंड साहिब, औली और फूलों की घाटी जाने वाले पर्यटक कम समय में यहां पहुंच सकेंगे, वहीं सेवा से सीमांत क्षेत्र के लोगों को बीमारी के दौरान तत्काल हायर सेंटर पहुंचाने की सुविधा भी मिल सकेगी। नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, सभासद समीर नेगी, अमित सती, हर्षवर्द्धन भट्ट और सुभाष डिमरी ने शासन और प्रशासन से औली-बाइपास रविग्राम में चयनित भूमि पर हैलड्रम निर्माण की हिमायत की है।

 

Previous articleपौड़ी गढ़वाल : पेंशन गबन के आरोपी कर्मचारी को भेजा जेल
Next articleकोटद्वार में आदतन अपराधियों पर मेहरबान कोतवाली पुलिस, बार-बार शिकायत मिलने के बाद भी नही करती ठोस कार्रवाई। फिर नया मामला आया सामने
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)