हरिद्वार- उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग द्वारा धर्मनगरी हरिद्वार में देश-दुनिया से आने वाली  महिला यात्रियों की सहूलियत के दस गंगा घाटों पर प्री-फेब्रिकेटेड चेंजिंग रूम का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा पर्यटकों व यात्रियों की सुविधा के लिए पर्यटन कार्यालय में रैन बसेरे का निर्माण भी किया जा रहा है।

जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुएे बताया कि गंगा घाटों पर प्री-फेब्रिकेटेड महिला चेंजिंग रूम का निर्माण जिला योजना में किया जा रहा है। इन चेंजिग रूम की लागत सात लाख रुपये तक होगी।

चेंजिंग रूम की खासियत होगी कि इसका फर्श कंक्रीट का होगा। साथ ही यह स्लिप प्रूफ होगा, ताकि कपड़े बदलते समय गिरने की संभावना न रहे।

Previous article108 नही मिली तो सूमो में हुआ प्रसव
Next articleशराब की ओवर रेटिंग के चलते पर्यटकों को नाराज करती उत्तरखंड सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here