हरिद्वार में होटल में शराब पिलाने होटल संचालक सावेज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
81

हरिद्वार- विगत कुछ दिनों से ज्वालापुर क्षेत्र के होटल में शराब पीने पिलाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी इसी क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा ज्वालापुर क्षेत्र में इस प्रकार के व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया इसके परिपेक्ष में पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को क्षेत्र में इस प्रकार के होटलों जिनमें शराब पीने व पिलाने का कार्य किया जा रहा था उनके विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है इस क्रम में आज दिनांक 4/7/ 2022 को प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा टीम बनाकर स्वयं चेकिंग करते हुए होटल मालिकों व पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई कार्यवाही में 24व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गई वही चेकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक द्वारा जब होटल बंटी चिकेन सेंटर के ऊपरी माले पर जाकर चेक किया तो वहां बार की शक्ल में लोग शराब पी रहे थे। 3 दिन पूर्व इस होटल को प्रभारी निरीक्षक द्वारा शराब न पिलाने की हिदायत भी दी थी पुनरावृत्ति पाए जाने पर होटल संचालक सावेज पुत्र साजिद अली निवासी सुभाष नगर कोतवाली ज्वालापुर को मौके से ही गिरफ्तार कर धारा 60/ 68 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1. सावेज पुत्र साजिद अली निवासी सुभाषनगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक श्री आरके सकलानी
2-चौकी प्रभारी रेल उप निरीक्षक प्रवीन रावत
3-चौकी प्रभारी बाजार उप निरी सुनील रमोला
4. उप निरीक्षक महिपाल सिंह
5- उप निरीक्षक इंद्रजीत राणा
6- कांस्टेबल हसलवीर
7-कांस्टेबल भरत
8-कांस्टेबल सतवीर
9-कांस्टेबल राजेश बिष्ट
10-कांस्टेबल अमित गौड
11. कॉस्टेबल रोहित
12. कॉन्स्टेबल वीरेंद्र चौहान
13. कॉन्स्टेबल नीतुल यादव
14. कॉस्टेबल मुकेश जोशी
15 कॉस्टेबल दीपक नेगी
16 कॉन्स्टेबल आलोक नेगी

Previous articleकोटद्वार के झूलाबस्ती की राधा चाची को स्मैक के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, बरेली के होलसेलर से लेकर रिटेल में बेचती थी स्मैक
Next articleकोटद्वार में आर्मी भर्ती रैली 19 से 31 अगस्त तक, मुख्य सचिव ने बैठक में दी जानकारी