हरिद्वार के आश्रम में युवती हुई जिस्मफरोशी का शिकार, उससे पहले लव जिहाद की हुई थी शिकार। नेता अफसरों पर लड़कियां भेजने का आरोप

0
73

हरिद्वार कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार असम की रहने वाली एक महिला की बेटी को एक दूसरे मजहब का युवक बहला कर ले गया था। जिसके बाद इसी साल जनवरी में शिकायत के बाद असम पुलिस ने युवती की बेटी और युवक को बरामद कर लिया था। तब पुलिस ने लडकी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। बदनामी के डर से युवती को उसके परिजनों ने हरिद्वार स्थित गुरुदेव आश्रम भेज दिया था। बताया जा रहा है कि जून माह में युवती को गाजियाबाद के राजेश शुक्ला, मिथलेश शुक्ला, रानी व अन्य उसे अपने साथ गजियाबाद ले गए। जब लडकी की मां ने अपनी बेटी से बात करनी चाही तो रानी ने उसे बताया कि लडकी उनके पास है। लेकिन कुछ दिन बाद उनकी बात होनी बंद हो गई। इसी दौरान परिजनों को पता चला कि राजेश शुक्ला लडकियों से जिस्मफरोशी कराता है और इसके सबूत पेन ड्राइव के जरिए उनको मिल गए।
लडकी के परिजनों ने ये भी आरोप लगाया कि राजेश शुक्ला लडकियों को नेताओं और अफसरों के पास भेजता है इसलिए उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। बाद में असम जाकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद असम पुलिस ने मामला जांच के लिए हरिद्वार पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। वहीं हरिद्वार पुलिस ने अब गुरुदेव आश्रम को भी अपनी जांच के रडार पर ले लिया है। मामला बडा होने के कारण पुलिस सतर्कता से काम ले रही है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

Previous articleलैंसडाउन तहसील के कर्मचारियों ने जिंदा व्यक्ति को मृत दिखाकर जमीन कर दी दूसरे के नाम। खुद गलती कर प्रार्थी को कटा रहे बार-बार चक्कर, जिलाधिकारी ने किए जांच के आदेश
Next articleनदी में डूब रहे व्यक्तियों का पीएसी की टीम ने किया रेस्क्यू