धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी क्षेत्र की एक धर्मशाला में शौचालय के बाहर रखे कूड़ेदान में भ्रूण मिला है । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। आशंका है की यह मामला अवैध गर्भपात से भी जुड़ा हो सकता है। इसलिए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद धर्मशाला में ठहरने वालों की जानकारी जुटाने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। हरिद्वार नगर कोतवाल राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि हरकी पैड़ी क्षेत्र में धर्मशाला भारती भवन में छत पर शौचालय बने हुए हैं। मंगलवार सुबह शौचालय के बाहर रखे डस्टबिन में भ्रूण मिलने की सूचना मिली । टीम ने भ्रूण को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। धर्मशाला के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रहे है । माना जा रहा है कि भ्रूण धर्मशाला में ठहरने वाली किसी महिला यात्री का हो सकता है। लेकिन फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है। यह मिसकैरिज है या फिर अवैध रूप से गर्भपात कराया गया है, इस संबंध में फिलहाल जांच की जा रही है।