हरिद्वार : अग्निकाण्ड में प्रभावितजनों के लिये खाने-पीने तथा रहने आदि की तुरन्त की जायें व्यवस्थायें सुनिश्चित – डीएम विनय शंकर पाण्डेय

0
39
हरिद्वार । जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत को  बैरागी कैम्प स्थित बजरीवाला में कुछ झोपड़ियों में आग लगने की घटना के सम्बन्ध में जैसे ही जानकारी प्राप्त हुयी, वे तुरन्त ही फौरी तौर पर घटना स्थल पर पहुंच गये। वहां पहुंचते ही उन्होंने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा अग्निकाण्ड में हुई क्षति का बारीकी से जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस अग्निकाण्ड में जिन-जिन लोगों को क्षति पहुंची है, उनको जिस तरह की भी सहायता की आवश्यकता है, तुरन्त उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि अग्निकाण्ड में प्रभावितजनों के लिये खाने-पीने तथा रहने आदि की तुरन्त व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें।

एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि इस अग्निकाण्ड में जिन-जिन लोगों को क्षति पहुंची है, उन्हें जीआर मद के अन्तर्गत 3800 रूपये की तत्काल सहायता (चेक)राशि प्रदान की जा रही है तथा पीड़ितजनों के लिये भोजन तथा ठहरने आदि की व्यवस्था निकट शेड में की जा रही है। मौके पर सहायता के लिये पहुंचे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी ने अग्निकाण्ड में पीड़ितजनों को एक-एक तिरपाल तथा दो-दो हजार रूपये की धनराशि उपलब्ध कराने का ऐलान किया। इसके अतिरिक्त शान्ति कुंज परिवार की ओर से एक-एक तिरपाल तथा सात किलो के राशन किट, जिसमें दाल, चावल, आटा आदि दैनिक सामग्री थी, पीड़ितजनों में वितरित किये गये। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसपी यातायात मनोज कत्याल, तहसीलदार शालिनी मौर्य, मां मंसादेवी मन्दिर ट्रस्टी अनिल शर्मा सहित पुलिस तथा प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थेे।

Previous articleराष्ट्रपति के आगामी 27 मार्च को हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर डीएम एवं एसएसपी ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन, सेवाकुंज परिसर की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
Next articleउत्तराखंड : कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का खोया मोबाइल
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)