कोटद्वार से लापता हुई महिला हरिद्वार से सकुशल हुई बरामद

0
98

कोटद्वार नगर के रतनपुर सुखरो क्षेत्र से लापता हुई एक विवाहिता को पुलिस ने हरिद्वार से बरामद कर लिया है।
एएचटीयू पौड़ी जनपद की प्रभारी उपनिरीक्षक सुमनलता ने बताया कि 24 जनवरी को रतनुपर निवासी एक महिला बिना बताए घर से लापता हो गई थी। इस मामले में उसके पति की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। बताया कि 27 जनवरी को पुलिस टीम ने महिला को हरिद्वार से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Previous articleबीरोंखाल ब्लॉक में हीटर जलाते समय करंट लगने से लाइनमैन की मौत, शॉर्टसर्किट से कमरे में भी लगी आग
Next articleपौड़ी जनपद में 5 प्रत्याशियों के नामांकन जांच के दौरान हुए निरस्त। कोटद्वार से भी एक प्रत्याशी का नामांकन निरस्त
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)