कोटद्वार नगर के रतनपुर सुखरो क्षेत्र से लापता हुई एक विवाहिता को पुलिस ने हरिद्वार से बरामद कर लिया है।
एएचटीयू पौड़ी जनपद की प्रभारी उपनिरीक्षक सुमनलता ने बताया कि 24 जनवरी को रतनुपर निवासी एक महिला बिना बताए घर से लापता हो गई थी। इस मामले में उसके पति की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। बताया कि 27 जनवरी को पुलिस टीम ने महिला को हरिद्वार से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।