कोटद्वार- शुक्रवार को कोटद्वार के बद्रीनाथ मार्ग पर स्तिथ बुद्धपार्क के निकट एक गुलदार ने कुत्ते को अपना शिकार बनाया, सड़क किनारे हुई इस घटना को जब गाड़ी से आते जाते लोगो ने देखा और गाड़ियों की हैड लाइट की रोशनी गुलदार पर पड़ी तो वह तेजी से कोटद्वार रेंज कार्यालय वाली रोड पर भाग गया। शुत्रो के अनुसार कुछ स्थानीय लोगो द्वारा इसकी सूचना तत्काल पास ही में स्तिथ वन विभाग के कोटद्वार रेंज कार्यालय में भी दे दी गयी थी। इस घटना के बाद से आस-पास के लोगो मे दहशत है।