गुड़िया गैंगरेप मर्डर केस में आईजी सहित 8 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

0
1555

नई दिल्ली, एजेंसी। सीबीआई ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के कोटखाई की गुड़िया गैंगरेप मर्डर केस में आईजी और डीएसपी समेत आठ पुलिसवालों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने इन सभी पुलिसवालों को एक आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि दो अगस्त को इस मामले में सीबीआई हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी।
वहीं इस मामले में मंगलवार को सीबीआई ने आरोपी आशीष चौहान की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि 11 सितंबर तक आरोपी आशीष की जांच से जुड़ी संबंधित रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करें।
आपको बता दें कि 22 जुलाई को सीबीआई ने आशीष के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 302, 34, 120 बी और पॉस्को अधिनियम की धारा 6 के तहत केस दर्ज किया था।
क्या है पूरा मामला
आईजी ने बताया था कि चार जुलाई को स्कूल से छुट्टी होने के बाद गुड़िया अपनी सहेली के साथ स्कूल से घर के लिए निकली। कुछ दूरी पर दूसरी सहेली अन्य रास्ते से अपने घर की ओर निकल गई। इसके बाद गुड़िया अभी कुछ ही कदम चली थी कि उसे एक पिकअप गाड़ी मिली। गाड़ी के चालक राजू ने गुड़िया को गाड़ी में बैठने के लिए कहा। पुलिस ने बताया कि राजू के साथ स्कूल के बच्चे अक्सर गाड़ी में जाते थे।
जब वह गाड़ी में बैठी उसकी सहेली दूसरे रास्ते से चली गई थी। गाड़ी की अगली सीट पर दो युवक बैठे थे। राजू ने उन्हें उतार कर पीछे बैठने को कहा और गुड़िया को आगे बैठा लिया। राजू बगीचे में स्प्रे मशीन छोड़ने जा रहा था। स्प्रे मशीन छोड़ने के बाद पांचों ने आपस में सलाह-मशविरा किया। फिर थोड़ी दूर पर गाड़ी रोकी और गुड़िया को गाड़ी से जबरन घसीट कर सड़क से नीचे जंगल में ले गए। यहां पर राजू ने गुड़िया के साथ दुष्कर्म किया। राजू के बाद अन्य चार आरोपियों ने भी बारी-बारी से गुड़िया के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस का कहना था कि सभी आरोपी नशे में धुत्त थे।
इस दौरान जब वे अप्राकृतिक दुष्कर्म कर रहे थे तो नशे में उन्होंने गुड़िया का मुंह दबा दिया। मिट्टी में मुंह दबने से उसकी सांस रुक गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Previous articleपूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबियत बिगड़ी, डॉक्टरों ने 2 दिन ऑब्जरवेशन में रखने को कहा
Next articleरामनगर आ रही बस में लगी आग, 2 की मौत। हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से हुआ हादसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here