लैंसडाउन GRRC से गायब रिक्रूट को पुलिस ने किया बरामद

0
163

कोटद्वार- बीते 17 अप्रैल को ट्रैनिंग सेंटर जीआरआरसी लैंसडौन से गायब होने वाले रिक्रूट कांस्टेबल को लैंसडाउन कोतवाली पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 18 अप्रैल को प्रशिक्षण बटालियन गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट सेंटर लैंसडाउन के सूबेदार युवराज सिंह ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया था कि रिक्रूट कांस्टेबल संदीप चंद्र बिना बताए कहीं चला गया है। बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। वरिष्ठ उपनिरीक्षक रियाज अहमद ने बताया कि रिक्रूट आरक्षी संदीप चंद्र को लालढांग श्यामपुर जिला हरिद्वार में उसके घर से सकुशल बरामद किया गया।

Previous articleकोटद्वार से बरेली के लिए आज से शुरू हुई बस सेवा, मुरादाबाद के यात्रियों के लिए भी सुविधा
Next articleपौड़ी जनपद में जंगल की आग पहुंच रही घरों तक, अग्निशमन की टीम ने पाया काबू