उत्तराखंड रेलवे पुलिस और प्रोजेक्ट हेल्प संस्था ने “भिक्षा नही शिक्षा अभियान” के तहत किया कार्यक्रम का आयोजन

0
49

प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया द्वारा आज लक्सर रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा आयोजित भिक्षा नही शिक्षा दो कार्यक्रम के तहत बच्चों की काउंसलिंग की गई और सभी बच्चों को स्कूल बैग, स्टेशनरी आदि उपलब्ध कराई। संस्था के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा बच्चों को भीख न मांगने और स्कूल जाने की बात समझाते हुए शिक्षा का महत्व बताया। राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा पिछले काफी समय से किए जा रहे अनुरोध पर संस्था के निदेशक अमित शमूएल ने लक्सर राजकीय रेलवे पुलिस थाने को वाटर डिस्पेंसर भेंट किया। इस अवसर पर उत्तराखंड राजकीय रेलवे पुलिस के पुलिस अधीक्षक मदन पाल एवं अपर पुलिस अधीक्षक अरुणा भारती तथा संस्था की संयोजिका शालिनी सिंह सहित अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Previous articleकोटद्वार में अवैध खनन के मामले में वनकर्मी सस्पेंड, अन्य कर्मचारियों में हड़कंप
Next articleकोटद्वार में बैंक में पैसा जमा करा रहे व्यक्ति के पैसे चुराने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार