कोटद्वार- आज यहाँ ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन कोटद्वार की नवीन कार्यकारिणी का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह, एसोशियसन के सिम्बलचौड़ स्तिथ कार्यालय में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राज्य विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष एड्वोकेट जगमोहन नेगी तथा विशिष्ट अतिथी हंस कल्चरल सेंटर के उत्तराखण्ड प्रभारी पदमेन्द्र बिष्ट(टेगू) रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा अपने विचार रखने के बाद नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई जिसमें सूरज कुकरेती अध्यक्ष, अंजना गोयल उपाध्यक्ष, विकास वर्मा महासचिव, अमित सेमुअल सह सचिव, राजन बिष्ट कोषाध्यक्ष व लेखा निरीक्षक कमल बिष्ट द्वारा शपथ लेते हुए कहा गया कि वे निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए हमेशा समाज व पत्रकारों के हितों में कार्य करेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार कमल जोशी द्वारा बताया गया कि पत्रकार समाज का आइना है लेकिन वर्तमान में सरकार द्वारा भी उन्हें सुविधाये मोहैय्या नही कराई जा रही फिर भी वो कैसे भी करके अपने काम मे लगे रहते है जिससे वो समाज की हर अच्छाई और बुराई को आम जनता तक पहुचा सकें। कार्यक्रम में पत्रकार बलविन्दर सिंह, पुष्कर पंवार, नागेंद्र उनियाल, विवेक बनियाल, अजय सरल, सुभाष नौटियाल, कमल बिष्ट, वैभव भाटिया, निक्की अग्रवाल, मुजीब नैथानी, आशीष किमोठी, विजयपाल आदि मौजूद रहे।
ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन
