देहरादून : मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा अवैध अतिक्रमण पर निरन्तर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। उक्त के क्रम में देहरादून मसूरी मार्ग पर राज्यमार्ग पर किए गए अतिक्रमण एवं नवीन निर्माण पर आज उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, उपजिलाधिकारी मसूरी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, क्षेत्राधिकारी मसूरी, तहसीलदार सदर, थानाध्यक्ष राजपुर, थानाध्यक्ष मसूरी एवं विभाग पीडब्ल्यूडी की ओर से सहायक अभियंता राजेन्द्र कुमार द्वारा कार्यवाही की गई।
उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में प्रत्येक दिन अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है । अवैध अतिक्रमण पर लोनिवि द्वारा पूर्व 26 लोगों को नोटिस जारी किए गए थे, जिसमें 8 अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। जबकि 04 लोगों द्वारा स्वंय ही अतिक्रमण हटा लिया था तथा अन्य लोगों का सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया तथा शेष अतिक्रमण हटाये जाने हेतु 02 दिन का समय दिया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा रेस्टोरेंट संचालकों का सत्यापन भी किया गया।