गोपेश्वर- शहर के रिहायशी इलाके में नशे में धुत्त एक कार चालक ने एक गर्भवती महिला समेत चार लोगों को घायल कर दिया साथ ही कई वाहनों को भी छतिग्रस्त कर दिया। जिंसके बाद स्थानीय लोगो ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आज (मंगलवार) को गोपेश्वर थाने के निकट से एक आल्टो कार तेज गति से शहर की सड़कों पर दौड़ रही थी जिसने पहले तो गोपेश्वर बस स्टेण्ड के पास एक बुलट को टक्कर मार दी जिससे बुलट अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी। जिंसके बाद आगे चलकर उसने चार लोगों को घायल करते हुए एक अन्य कार को टक्कर मारी जिसमे प्रियंका देवी नाम की गर्भवती महिला सवार थी। कार की टक्कर से प्रियंका देवी घायल हो गयी जिंसके बाद आस पास के लोगों ने जब कार चालक नारायण सिंह निवासी सैकोट को बाहर निकाला तो वो नशे में धुत्त था। लोगो ने अन्य वाहनों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल व्यक्ति चले गए लेकिन गर्भवती महिला का इलाज फिलहाल आस्पताल में ही चल रहा है। इसी बीच कुछ लोगों द्वारा पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी गयी लेकिन पुलिस मौके पर नही पहुची जिंसके बाद लोग खुद ही आरोपी चालक को थाने ले गए और पुलिस के हवाले कर दिया। गोपेश्वर थानाध्यक्ष कुंदन सिंह ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर मेडिकल कराया गया है जिसमे शराब के नशे की पुष्टि हुई है, और इसमें चालक के विरुद्ध जो भी कानूनी कार्यवाही बनती है वो की जाएगी।