बलि चढ़ाने के बाद खा ली बकरे की आंख, गले में आंख अटकने से हुई मौत

0
219

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ग्राम पर्री में अजीबोगरीब वाक्या हुआ। यहां एक शख्स ने बकरे की आंख खा ली। ये आंख उसके गले में जा फंसी। उससे सांस लेने में तकलीफ हुई। फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। ये वाक्या रविवार को हुआ। यहां रहने वाले ग्रामीणों ने प्रसिद्ध खोपा धाम में बकरे की बलि दी थी। इसके बाद बकरे के मांस पकाया। इस दौरान 50 साल के बागर साय ने बकरे की आंख खा ली, जिससे उससे दिक्कत होने लगी।

दरअसल, बकरे के मांस के साथ उसकी आंख को भी पका लिया गया था। ऐसा क्यों किया गया, इसकी जांच की जा रही है, लेकिन इसके बाद ये हादसा हुआ। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। सवाल ये भी है कि बकरे को काटने के बाद उसके मांस को अलग करते वक्त आंख क्यों पकाई गई?

Previous articleहरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर धुमाकोट निवासी बाइक सवार की मौत, रोडवेज की बस से हुई थी टक्कर
Next articleहरिद्वार कावड़ मेला में शराब पीकर ड्यूटी करने वाले और अनुपस्थित रहने वाले 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)