कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने गाड़ीघाट क्षेत्र के निकट स्टेडियम कॉलोनी निवासी दो महिलाओं को लगभग 60 किलोग्राम गौमांस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मांस को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग सवा 11 बजे दो महिलायें नजीबाबाद से मीट लाकर रिक्शें में सवार होकर बैंगों में मांस भरकर गाडीघाट क्षेत्र के निकट एक तिराहे से होकर जा रही थी। इसकी सूचना मिलते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मालगोदाम रोड तिराहे पर पहुंचकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ता मांस का परीक्षण कराने की मांग करने लगे।

स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जिस पर बाजार चौकी इंचार्ज द्वितीय प्रदीप सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस महिलाओं को हिरासत में लेकर व मांस को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए स्थानीय पशुचिकित्सालय ले आये। पुलिस ने पशुचिकित्सालय में बढ़ती भीड़ को देखते हुए दोनों महिलाओं को कोतवाली भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह जिमिवाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मो. युनूस खान, उपनिरीक्षक सुनील रावत, बाजार चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक विनोद कुमार, कलालघाटी चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक एसके सिंह मौके पर पहुंचे। इस मौके पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से मामले में महिलाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों महिलाओं के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। गिरफ्तार महिलाओं का नाम स्टेडियम कॉलोनी निवासी नूरजहां पत्नी यामीन और शकीला अहमद पत्नी मो. हुसैन बताया। उन्होंने कहा कि महिलाओं से बरामद मांस को परीक्षण के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया गया है।

Previous articleमोबाइल वेन में शराब बिक सकती है तो सरकारी राशन और दवाइयां क्यो नही
Next articleरविवार को सरकार के 100 दिन पूरे, देहरादून में ट्रेफिक रूट भी रहेंगे परिवर्तित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here