कोटद्वार– एटीएम बदलकर लोगो से ठगी करने वाला गिरोह आजकल कोटद्वार में सक्रिय हो गया है। इसलिए यदि आप भी एटीएम से पैसे निकालने जाए तो सावधानी जरूर बरतें।
रविवार को एक व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने गया तो वहां एक युवक एटीएम कार्ड बदलकर फरार हो गया। हालांकि युवक उनके खाते से पैसे नहीं निकाल पाया।
रविवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे सनेह क्षेत्र के अंतर्गत कोटडीढांग निवासी पूर्व सैनिक पार्न ंसह अधिकारी बदरीनाथ मार्ग स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गये थे। एक युवक बगल में खड़ा होकर देख रहा था। कुछ समय तक पैसे नहीं निकले तो बगल में खड़े युवक ने मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड लिया और उसे बदलकर फरार हो गया। पार्न ंसह अधिकारी ने बताया कि जब वह कुछ समय बाद बदरीनाथ मार्ग स्थित जिला सहकारी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गये तो मशीन में एटीएम पिन कोड डालने पर गलत बताया। जब उन्होंने एटीएम कार्ड को देखा तो कार्ड पर किसी और का नाम लिखा था। जिस पर वह कोतवाली पहुंचे और पुलिस से मद्द की गुहार लगाई। कोतवाली में पान सिंह अधिकारी ने पुलिस कर्मियों की मदद से अपने एटीएम कार्ड को कस्टमर केयर से वार्ता कर ब्लॉक करा दिया। जिससे युवक उनके खाते से पैसे नहीं निकाल पाया। पान सिंह अधिकारी ने लोगों से एटीएम के अंदर किसी भी युवक से मदद न लेने की अपील की है।