रामनगर- गांजे की तस्करी करता एक पुलिस कांस्टेबल बाइक नंबर UK06/M6163(बजाज पल्सर) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉन्स्टेबल दिनेश अल्मोड़ा जनपद के सल्ट थाने में तैनात है जो आज रानीखेत के पास गांजे के साथ पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार दिनेश काफी समय से इस काम को कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब दिनेश की बाइक को रोका तो उस समय दिनेश के पास दो बैग थे जिनमें से एक मे भारी मात्रा में गांजा मिला। जिसके बाद पुलिस उसे कानूनी कार्यवाही के लिए थाने ले गयी।