हरिद्वार- ज्वालापुर क्षेत्र स्तिथ गोविंदपुरी घाट पर स्नान कर रहा एक युवक घगत में लगे रेलिंग के पार जाने के कारण गंगा में डूब गया। अपने साथी को डूबते देख उसके साथी ने भी उसे बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों उसमे बह गए। और देखते दोनों कुछ ही देर में दोनों पानी में डूब गए। गोताखोरों ने मौके पर पहुंचकर दोनों की पानी में तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नही चल पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनिल सिंह (22 वर्ष) पुत्र बलवीर सिंह निवासी दादरी हरियाणा, रवि (22 वर्ष) निवासी भिवानी हरियाणा और नवीन पुत्र धर्मपाल निवासी भिवानी हरियाणा रविवार की सुबह गोविंद घाट पर नहा रहे थे। तभी अनिल घाट पर बनी रेलिंग के ऊपर जाकर बैठ गया। इसी बीच संतुलन बिगड़ने से वो रेलिंग के दूसरी तरफ गंगा के तेज बहाव में गिर गया और बहने लगा।

यह देख उसके साथी रवि ने भी अनिल को बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी पानी में बहने लगा। प्रेमनगर गंगा घाट में मौजूद स्नान कर रहे कुछ युवकों ने रस्सी फेंककर दोनों को बचाना चाहा, लेकिन वह रस्सी नहीं पकड़ सके। इसके बाद दो युवकों ने गंगा में बह रहे युवकों को बचाने के लिए गंगा में छलांग भी लगाई। इसके बावजूद वह उन्हें बचा न पाए।

इस संबंध में आस पास के लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों की गंगा में तलाश की, लेकिन दोनों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। दोनों के साथ आए साथी नवीन ने बताया कि इसकी सुचना उसने परिजनों को दे दी है।

Previous articleकेजरीवाल पर बनी फिल्म के लिए सेंसर बोर्ड ने मांगी मोदी की एन.ओ.सी⁠⁠⁠⁠
Next articleपहाड़ का कड़वा सच: विजेंद्र रावत
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here