आज से कोटद्वार में भी तैनात हुई सीपीयू पुलिस टीम, देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी की तरह अब यातायात नियमों को लेकर और सख्त दिखेगी पुलिस

0
2220

अवनीश अग्निहोत्री- पौड़ी जनपद के घनी आबादी वाले कोटद्वार नगर में भी अब यातायात पुलिस की सिटी पेट्रोलिंग यूनिट यानी सीपीयू टीम तैनात रहेगी। जनपद पौड़ी के पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटद्वार क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा जनपद बिजनौर से लगे होने के कारण बाहरी प्रदेश के लोगों का भी यहाँ आना-जाना रहता है। वर्तमान में अधिकतर व्यक्ति अपने निजी वाहनों से कोटद्वार में अपने घरेलू कार्य एवं खरीदारी हेतु लगातार आते रहते हैं। वाहनों के अधिक आवागन के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत कोटद्वार क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुगम व सुव्यवस्थित बनाये रखने के परिप्रेक्ष्य में निदेशालय,यातायात देहरादून के आदेशों के क्रम व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में देहरादून, हल्द्वानी, रुद्रपुर, हरिद्वार शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर अब कोटद्वार की सड़कों पर सीपीयू की दो हॉक मोबाइल बाईक आधुनिक साज सज्जा के साथ यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करेगी।

Previous articleदेश के 100 मोस्ट पॉवर फुल इंडियंस की सूची में उत्तराखंड के सीएम धामी भी शामिल, ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने वर्ष 2023 के लिए जारी की सूची
Next articleदेहरादून में माता-पिता को अम्मी-अब्बू बोलने लगा हिंदू बच्चा, मामला हैरान करने वाला। जिलाधिकारी तक पहुंची शिकायत
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)