पौड़ी के पूर्व जिला जज जी. एस. धर्मशक्तू बने मानवाधिकार आयोग के सदस्य। यूपी से उत्तराखंड तक कई जगह रहे न्यायिक सेवाओं में। पुलिस सेवा प्राधिकरण में सदस्य भी रहे

0
96

उत्तराखंड के पूर्व न्यायिक अधिकारी गिरधर सिंह धर्मशक्तू को उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग का सदस्य बनाया गया है। राज्यपाल ने उनको तत्काल प्रभाव से उत्तराखंड मानव अधिकार आयोग के सदस्य का पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। नवनियुक्त मानवाधिकार आयोग के सदस्य वर्तमान में पुलिस सेवा प्राधिकरण में बतौर सदस्य कार्यरत हैं। पुलिस सेवा प्राधिकरण में नियुक्ति से पहले वह जिला जज के पद से रिटायर हुए थे। गिरधर सिंह धर्मशक्तू 30 अप्रैल 1992 में बतौर मुुंसिफ बहराइच उत्तर प्रदेश में नियुक्त हुए थे। इसके बाद विभिन्न जनपदों में सिविल जज, न्यायिक मजिस्ट्रेट, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तराखंड, लोक सेवा आयोग में अपर सचिव न्याय, जिला रूद्रप्रयाग में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला उत्तरकाशी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला पौड़ी में जिला न्यायाधीश, जिला देहरादून में कुटुम्ब न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश, जनपद हरिद्वार में श्रम न्यायालय में पीठासीन अधिकार के पद पर कार्यरत रह चुके हैं।

Previous articleकोटद्वार में पर्यटकों को मिले 30 हेरिटेज टूर गाइड, अब जनपद के हर धार्मिक और पर्यटक स्थल की जानकारी देंगे गाइड
Next articleकोटद्वार निवासी पुलिसकर्मी का हरिद्वार में आकस्मिक निधन, पुलिसकर्मियों में शोक की लहर
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)