पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती का आशीर्वाद लिया

0
140

जोशीमठ (चमोली)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को ज्योतिर्मठ पहुंचकर ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वासुदेवानंद सरस्वती ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य और एक सिद्ध संत हैं और वह बदरीनाथ की यात्रा से लौटे हैं। यात्रा कर लौटे किसी सिद्ध संत के दर्शन कर पाना मेरा सौभाग्य है। महाराज श्री के दर्शन करने से मैं धन्य हो गया। शंकराचार्य ने त्रिवेंद्र रावत के शासनकाल में किए गए कार्यों की सराहना की। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री सत्याल, रिपुदमन सिंह रावत, पीठ पुरोहित ऋषि प्रसाद सती, लक्ष्मण सिंह फरकिया, जगदीश सती, प्रदीप फर्स्वाण, नीतीश चैहान, आलोक भट्ट, प्रदीप नौटियाल आदि कई लोगों ने शंकराचार्य से आशीर्वाद लिया।

Previous articleपौड़ी गढ़वाल : पिंजरे में बंद गुलदार को जिन्दा जलाया, कुछ वर्ष पूर्व धामधार में भी हुई थी ऐसी घटना
Next articleबद्रीनाथ : सीमांत गांव माणा में आयोजित हुआ बहुद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)