कोटद्वार में खनन माफिया ने वन कर्मी पर किया हमला, हुआ गिरफ्तार

0
1918

कोटद्वार:- लैंसडोंन वन प्रभाग के अंतर्गत कोटद्वार रेंज के रेंजर अजय ध्यानी अवैध खनन को लेकर लगातार सख्त रुख अपना रहे है और अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए महज कुछ ही महीनों में अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टरों को पकड़कर एक सौ का आंकड़ा पार कर चुके है और साथ ही एक भारी भरकर राजस्व विभाग को दे चुके है।वहीं दूसरी और रेंजर अजय ध्यानी अपराधी प्रवृति के खनन माफियो को सलाखों के पीछे पंहुचाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। जिसमे कल दोपहर मालन नदी में अवैध खनन कर रहे ट्रेक्टर को वन कर्मियों ने मौके पर पकड़ लिया एक दौरान खनन माफिया नीरज रावत पुत्र झबर सिंह रावत निवासी गोरखपुर ने वन कर्मियों पर पत्थरों से हमला कर दिया जिसमे एक वन कर्मी घायल हो गया इस दौरान सातिर किस्म के खनन माफिया नीरज ने वन कर्मियों को कानूनी दांव पेंच में फसाने के लिए खुद पर भी पत्थर मारकर घायल कर दिया और स्टॉफ के साथ गाली – गलौज व आमदा फौजदारी की गई । जैसे ही अतिरिक्त स्टॉफ मौके पर पहुंचे तो अभियुक्त द्वारा राजकीय वाहन के ऊपर भी पत्थर फेंके जिसमें कर्मचारी को भी चोट लगी है । उक्त अभियुक्त को राजकीय वाहन द्वारा रेंज कार्यालय लाया गया व मेडिकल हेतु राजकीय चिकित्सालय कोटद्वार भेजा गया ।पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा , गाली गलौज , फौजदारी का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Previous articleपौड़ी जनपद के सोने के आभूषण चमकाने के नाम पर ठगी करने वाला एक और अभियुक्त गिरफ्तार
Next articleजी-20 मुख्य विज्ञान सलाहकार गोलमेज सम्मेलन की पहली बैठक रामनगर, उत्तराखंड में आयोजित हुई
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)