जनपद पौड़ी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से इसी वर्ष होली के त्योहार पर जिले में कई दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने प्राप्त कर उन्हें जांच के लिए भेजा गया था। जिसके बाद 22 खाद्य नमूनों में से 4 सैंपल फैल हो गए हैं। अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा ने बताया कि खाद्य विक्रेताओं को एक बार फिर से जांच का मौका दिया जाएगा।
अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा अजब सिंह रावत ने बताया कि होली त्योहार के समय लिए गये नमूनों में से मैदा, चनादाल, टाटा कंपनी का धनिया पाउडर तथा हटसन घी की जांच सही नहीं पाई गई। कहा कि दोबारा से खाद्य विक्रेताओं की उपस्थित में जांच के लिए खाद्य नमूने भेजे जाएंगे। खाद्य नमूनों को जांच के लिए भेजने को संबंधित विक्रेताओं को प्रार्थना पत्र विभाग को प्रस्तुत करना होगा। कहा कि यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो संबंधित खाद्य विक्रेता के खिलाफ एक माह के बाद खाद्य संरक्षा अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। कहा कि श्रीनगर, पौड़ी, दुगड्डा व कोटद्वार से उक्त नमूने लिए गए थे, जो फैल हो गए।