दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही पौड़ी जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कोटद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दुकानों से खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग की गई। इससे कुछ समय पहले लिए गए सूजी और दूध के लिए सैंपल फेल होने पर दूध विक्रेता पर 30 हजार रुपये और परचून की दुकान वाले पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।जनपद के अभिनिर्णायक अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने बताया कि 28 मार्च 2022 को सनेह क्षेत्र से एक दूध वाले के पास से दूध का सैंपल और पांच जुलाई को कोटद्वार के बेलाडाट में एक परचून की दुकान से सूजी का सैंपल लिया गया था।
जिसके बाद राजकीय खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला, रूद्रपुर में ये सैंपल भेजे गए, जहा जांच रिपोर्ट में सूजी और दूध के सैंपल फेल हो गए।
आज उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार और जिला अभिहित अधिकारी अजब सिंह रावत ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ कोटद्वार की कई दुकानों के सैंपल लिए। जिस कारण दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदारों ने दुकानें भी बंद रखीं।