राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुन्दरखाल में धूमधाम से मनाया गया लोकपर्व फूलदई

0
61

पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में लोकपर्व फूलदई मनाया गया. फूलदेई त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने सुबह उठकर घरों की देहरी पर फूल बिखेर कर खुशहाली की कामना की। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुन्दरखाल के विद्यार्थी फूलदेई पर बच्चे हाथों में टोकरी लेकर उसमें सजे विभिन्न प्रकार के फूलों के साथ अपने-अपने गांव के प्रत्येक घर पर पहुंच कर उनकी देहरी पर फूल बिखेर कर घर की खुशहाली की कामना की गई। घर के सदस्यों ने बच्चों को उपहार में पूरी, पकौड़े, गुड और अन्य सामग्री देकर उन्हें विदा किया।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुन्दरखाल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका संध्या डबराल ने लोकपर्व फूलदई पर लोक संस्कृति के माध्यम से अपनी संस्कृति को बचाए रखने का संदेश दिया. प्रत्येक वर्ष बसंत ऋतु व हिंदू नव वर्ष के आगमन की खुशी में बच्चों द्वारा अपने गाव में प्रत्येक घर के दरवाजों पर फूल चढ़ाकर प्रकृति की पूजा की जाती है. गांव में फुल्यारी गीत गाने वाले बच्चों को लोग पकवान, मिष्ठान व दक्षिणा देकर उन्हें अपना अशीर्वाद देते हैं. चैत्र महीने में लोगों की घर की देहरी पर फूल रखकर खुशहाली और समृद्धि की कामना की जाती है. इस मौके पर बच्चे फूलदेई, छम्मा देई के गीत गाते हैं. राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुन्दरखाल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका संध्या डबराल ने बताया कि लोकपर्व फूलदई पर आयोजित कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुन्दरखाल के शिक्षक देवेन्द्र व महिला मंगल दल की अध्यक्ष सुमन देवी सहित ग्रामीणों एवं विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे.
Previous articleकोटद्वार कण्वाश्रम में आर्य समाज द्वारा युवक चरित्र निर्माण व योग साधना शिविर का होगा आयोजन
Next articleउत्तराखण्ड : भाजपा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी को बनाया पर्यवेक्षक
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)