भारत की पहली सौलर ट्रैन (डीईएमयू) हुई शुरू, हजारो लीटर डीजल की होगी बचत

0
2562

नई दिल्ली- भारतीय रेलवे की पहली सोलर पैनल वाली डीईएमयू (डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन शुक्रवार को शुरू की गई। रेल मंत्री सुरेश प्रभु सफदरजंग रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को रवाना किया। सौर ऊर्जा ट्रेन के पास छह ट्रेलर कोच हैं। साथ ही इसके जरिए 21000 लीटर डीजल की बचत की जा सकेगी। इससे हर साल 12 लाख रुपये तक की बचत की जा सकेगी।

देश में भारतीय रेलवे की पहली सोलर पैनल वाली डीईएमयू (डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्टरी में निर्मित इस छह कोच वाले रैक को दिल्ली के शकूरबस्ती वर्कशॉप में सौर पैनलों लगाए गए है। इस ट्रेन की छत पर सौर पैनल लगाया गया हैं। ये केबिन में रोशनी करने के लिए और पंखा चलाने के लिए लगाया गया।प्रत्येक कोच में 16 सौर पैनल लगाए गए हैं ,जिनकी कुल क्षमता 4.5 किलोवाट है। हर कोच में 120 एंपीयर आवर क्षमता की बैटरिया लगीं हैं।

Previous articleपौड़ी जिले के थैलीसैण और पैठानी में भी बनेगा पुलिस थाना
Next articleरायपुर में एक घर मे आँख से जहर छोड़ने वाला कोबरा मिलने से मचा हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here