285 सलैन्डर से भरे ट्रैक में लगी आग ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे की घटना
ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे NH58 पर खांकरा के पास इंडेन गैस से भरे ट्रक पे शोर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी आग लगने के बाद ड्राईवर और उसका साथी ट्रक से कूद गए आग लगने के बाद सिलेण्डरों में एक के बाद एक धमाके होने लगे
लोग दूर से ये सब देख विडियो बना रहे थे इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची तब तक काफी जादा मात्रा में सलैन्डर फट गए और कुछ पहाड़ी से नीचे चले गए ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया., पुलिस भी मौके पर पहुंची है फिलहाल जांच कर ट्रक को रास्ते से हटाकर जाम खोला जा रहा है इस घटना की विडियो भी आप देख सकते हैं- ट्रक में इतने भयंकर विस्फोट हो रहे थे कि किसी ने आस-पास जाने की हिम्मत नहीं जुटाई। बीच हाईवे पर ट्रक जलने के कारण घंटों तक आवाजाही भी बाधित रही। बद्री-केदार और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने वाले यात्री काफी परेशान रहे।