कोटद्वार में अग्निशमन टीम द्वारा अग्नि सुरक्षा और आपदा राहत की दी गई जानकारी। छात्रों को दिखाया डेमो

0
92

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी यशवंत सिंह चौहान के निर्देश पर आज सोमवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कोटद्वार में अग्निशमन सप्ताह के अंतर्गत अग्निशमन कोटद्वार कार्यालय की टीम द्वारा छात्र/छात्राओं को अग्नि सुरक्षा एवं आपदा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। अग्निशमन अधिकारी सुरेश कुमार रवि द्वारा बताया गया की आपदा से निपटने की कला भी जानना बच्चों के लिए जरूरी है ताकि जरूरत पड़ने पर बच्चे न सिर्फ उससे बचाव कर सकें बल्कि उस आपदा पर काबू भी पा लें। इसी उद्देश्य को लेकर आज आग से बचाव को लेकर अग्निशमन कर्मियो द्वारा एक विशेष डेमो का आयोजन किया गया। इस डेमो में छात्र छात्राओं को आग से सावधानी, बचाव के साथ-साथ आग लगने पर उससे निपटने के गुण सिखाए गए। जिसमें किसी भी आपदा के लिए क्या क्या तैयारी करनी है, आपदा के समय क्या करना है तथा आपदा के बाद हमारी क्या कार्यवाही होगी। इस संबंध में बताया गया इसके पश्चात कॉलेज मे लगे फायर एक्सटिंग्यूशर को चलाने की विधि, कम्बल, रस्सी डडों के स्ट्रेचर बनाना तथा केज्वल्टी को ले जाने, रेस्क्यू के समय गाठों को लगाने के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई। इनके अलावा आपदा के समया छात्र-छात्राओं की सहभागिता के बारे में भी बताया गया, एवं समस्त स्टॉफ, छात्र/छात्राओं के सामने आग को लगाकर उसे फायर एक्सटिंग्यूशर से कैसे आग बुझायी जायेगी इस संबंध में भी जानकारी दी गई।

Previous articleकोटद्वार में आज सुबह हाथी ने ली पुलिसकर्मी की जान, पुलिंडा रोड पर मॉर्निंग वॉक के दौरान की घटना
Next articleसीओ महिला सुरक्षा रीना राठौर ने किया महिला हेल्प लाइन रुड़की का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश