रागिब खान (रामनगर)
विद्यालय में शिक्षकों द्वारा छात्राओ के साथ अश्लीलत हरकत करने के मामले की जानकारी मिलते ही अविभावकों व ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर पहुच गया। मामले में अविभावकों व ग्रामीणों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया। मोके पर पुलिस व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी द्वारा आरोपी अध्यापकों के ख़िलाफ़ कार्यवाही के आश्वासन पर आक्रोशित अभिवावको का गुस्सा शांत हुआ।
जी0आई0सी0 ग्राम गोजानी कॉलेज में कई छात्राओ को दो शिक्षको के द्वारा छेड़छाड़ व अश्लील हरकते करने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनो व ग्रामीणों ने कॉलेज के प्रधानाचार्य का कॉलेज में घेराव करके जम कर हंगामा किया। हंगामे की जानकारी होने पर दोनों अध्यापक विद्यालय से फरार हो गए। आक्रोशित लोगों ने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।