अब तक कई बड़ी फिल्मो में काम कर चुके सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता दीपक डोबरियाल वार्षिक पूजा के लिए उत्तराखंड में पौड़ी जिले में स्तिथ रिठाकाल के नजदीक अपने पैतृक गाँव पहुँचे। पूजा के बाद दीपक यँहा कुछ दिन छुट्टियां मनाने के लिए रुकेंगे। दीपक डोबरियाल अपनी अभी रिलीज़ हुई फ़िल्म हिंदी मीडियम के प्रोमोशन को छोड़कर अपने पैतृक गांव की पूजा के लिए पहुचे है। शुरू से ही दीपक का उत्तराखण्ड़ से बहुत गहरा लगाव है। दीपक डोबरियाल फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे काबिल एक्टर में से है। इन्होंने तनु वेड्स मनु, ओमकारा,प्रेम रतन धन पायो, गुलाल, दबंग, मकबूल, शौर्य, दिल्ली 6, जंगल सफारी, ब्ल्यू अम्बरेला, मुम्बई कटिंग जैसी हिट फिल्में दी है। जल्द ही दीपक की नई फ़िल्म लखनऊ सेंट्रल भी आने वाली है। दीपक बेहद अच्छी गढ़वाली बोलते है और नरेंद्र सिंह नेगी उनके सबसे पसंदीदा कलाकार है। दीपक उत्तराखंड के बच्चों के लिए एक आर्ट एकेडमी भी शुरू करना चाहते हैं।