छात्राओ ने कौड़िया कैम्प कोटद्वार में फौजियों को बांधी राखी

0
3864

कोटद्वार। कोटद्वार के गबर सिंह कैम्प कौड़िया में छात्राओ ने जवानों को राखी बांधी। हर्शिता एजूकेश्नल वेलफेयर एंड चैरिटेबिल ट्रस्ट के सौजन्य से महर्षि विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल और श्री सिद्घबली पब्लिक स्कूल की छात्राओं और अध्यापिकाओं ने गबर सिंह कैंप कौड़िया में तैनात आर्मी के जवानों को राखी बांधकर राखी का त्यौहार मनाया।
कार्यक्रम मे छात्राओ ने बताया कि भारतीय सेना के जवान अपने घर- परिवार से दूर रहकर देश की सेवा करते हैं और हमेशा हमारी रक्षा करते हैं। इसलिए भाई बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर हम सब उन फौजी भाईयां के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनायेगी। जो रक्षा बंधन के अवसर पर अपने घर नहीं जा पा रहे है। इस अवसर पर छात्राओं और अध्यापिकाओं ने श्री गबर सिंह कैंप में तैनात करीब 150 फौजी भाईयों को तिलक लगाकर, आरती उतारकर व मिठाई खिलाते हुए उनकी कलाईयों पर तिरंगा लगी राखी बांधी। फौजी भाईयों ने बहनों को आशीष देते हुए देश की रक्षा करने का वचन दिया। इस अवसर पर मेजर सौरभ ठाकुर, निर्मला बिष्ट, पूजा भारती, पारखी कश्यप, नेहा रावत, प्रियंका रावत, साक्षी रावत, सुषांत ममगांई, अजय भारती, साहिल आदि मौजूद रहे।

Previous articleसीएम ने जाना कोटद्वार के आपदा पीड़ितो का हाल। वीडियो देख आप भी हो जाएंगे भावुक
Next articleबारिश का कहर, उत्तराखण्ड में 300 से भी ज्यादा सड़कें बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here