फौजी को थप्पड़ मारने वाली महिला ने जमानत के बाद सोशल मीडिया पर मांगी माफी। देखे वीडियो

0
4998

नई दिल्ली- कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई वीडियो में आर्मी के जवान को थप्पड़ मारने वाली महिला ने अब अपनी गलती मानते हुए जमानत मिलने के बाद माफी मांग ली है। गुरुग्राम में रहने वाली आरोपी महिला स्मृति कालरा ने कहा कि उसने गलतफहमी की वजह से ऐसा किया था, लेकिन उसे अपने किए पछतावा है और वह जवान से माफी मांगती है। इतना ही नहीं महिला ने यहां तक कहा कि वह उसके पैर पकड़कर भी माफी मांगने के लिए तैयार है। बता दें कुछ दिन पहले दक्षिणी दिल्ली के रजोकरी फ्लाई ओवर के पास महिला ने बीच रास्ते में उतर कर सेना के जवान को थप्पड़ मार दिया था, जो उसके पीछे आर्मी ट्रक पर सवार थे। महिला ने जवान को अपशब्द भी कहे थे। इस घटना के पीछे महिला का तर्क था कि कुछ लोग उसका पीछा करते हुए उसे छेड़ रहे थे और उसे लगा कि वो फौजी उन्हीं में से एक था। इसलिए उसने गाड़ी से उतरकर जवान को थप्पड़ मारा। इसी बीच एक दूसरी कार में सवार व्यक्ति ने महिला का वीडियो बना लिया जिसजे सोशल मीडिया पर डाल दिया और ये घटना आग की तरह फैल चुकी थी जिसकी उस महिला को उम्मीद तक नही थी की ऐसा भी होगा।

Previous articleहरिद्वार से मुंबई जा रहे जाने माने सन्त लापता, अपहरण या अनहोनी को लेकर पुलिस जांच में जुटी
Next articleकोटद्वार में पुलिस और वकीलों के बीच नोकझोक, अब तक खुले घूम रहे है वकील के हत्यारे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here