कोटद्वार नगर निगम छेत्र में अपनी बेटी के साथ मारपीट और दुष्कर्म करने के प्रयास के मामले में पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बीते मंगलवार को स्थानीय निवासी एक युवती के पिता के अपनी बड़ी बेटी के साथ मारपीट, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी और नाबालिग बेटी के साथ शराब के नशे में दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद महिला उपनिरीक्षक ममता मखलोगा ने जांच करते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।