कोटद्वार- हर वर्ष की तरह इस बार भी नवरात्र, दशहरा आते ही कोटद्वार में फल व सब्जियों के रेट आसमान छूने लगे है। हर बार लोग इस मुद्दे को उठाकर सोशल मीडिया पर तो चीखते और चिल्लाते है लेकिन अभी तक किसी संगठन ने इन बेलगाम फल सब्जी विक्रेताओं पर लगाम लगाने के प्रयास नही किये। आलम ये है कि इनकी वजह से गरीब इंसान ने तो त्यौहार मनाने के बारे में तक सोचना कम कर दिया। वर्तमान में चल रहे नवरात्रों के दिनों में व्रत होने के कारण 9 दिनों तक ज्यादातर लोग फलाहार ही करते है। और कोटद्वार के बाहर से आकर कोटद्वार वालो को लूटने वाले गैर हिन्दू फल सब्जी विक्रेताओ ने रेट कई गुनाह बढ़ा दिए है जिससे एक आम इंसान के लिए अब व्रत और त्योहार मनाना भी मुश्किल होता जा रहा है। यही हाल होली दीवाली व अन्य त्योहारों पर भी होता है।