हरिद्वार- लक्सर कोतवाली के इंस्पेक्टर नवीनचंद्र सेमवाल ने आरोपी को किया गिरफ्तार भारत-पाकिस्तान मैच में भारत के खिलाफ फेसबुक पर गंदी टिप्पणी की थी नया मोड़ तब आया जब पुलिस ने न्यायालय में पेश किया लक्सर तहसील के वकीलों ने आरोपी को जमकर पीटा और शपथ ली कि कोई भी वकील उसका केस नहीं लडेगा वह बाहर का ही वकील हो वकीलों ने यह भी कहा अगर कोई वकील केस लडता है तो वह देश प्रेमी नहीं होगा।