देहरादून : विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार के बाद अब बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस नेत्री बॉलीवुड सिंगर सोनिया आनंद रावत ने उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में हार के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को जिम्मेदार ठहराया है। सोनिया आनंद ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
कांग्रेस नेत्री बॉलीवुड सिंगर सोनिया आनंद रावत ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा हैं कि – “देवेंद्र यादव हो तो आप हारे हुए विधायक लेकिन घमंड आपका प्रधानमंत्री जी से भी ऊपर दर्जे का है आपको मुंह की खानी पड़ी आपने उत्तराखंड की राजनीति मैं कांग्रेस का बेड़ा गर्क करने में कोई कसर नहीं छोड़ी मुझे यह लिखने में जरा सी भी हिचक नहीं हो रही कि आप महा झूठे इंसान हैं क्या आपने मुझे कांग्रेस जॉइन करने का ऑफर किया अन्यथा सोनिया आनंद अपने में सक्षम थी है और रहेगी आप जैसे नेताओं के पीछे घूमने की आवश्यकता मुझे कभी नहीं थी और जनता बहुत समझदार है जनता ने आप का बोरिया बिस्तर बांध ही दिया आपने मुझे कांग्रेस ज्वाइन कराई लेकिन आज तक मुझे कांग्रेस का जोइनिंग लेटर तक नहीं मिला आपने मुझसे गीत बनवाया जिस गीत को बनाने में मेरा काफी खर्च हुआ उसके बाद आपने उस गीत को रिलीज तक नहीं होने दिया केवल इसलिए कि मैं आपकी जी हुजूरी करूं माफ कीजिए यादव जी मैं कलाकार हूं और आप जैसे लोगों की लाइन मेरे पीछे बहुत लंबी लगती है मुझे प्रियंका जी से मिलना होगा य मोदी जी से मिलना होगा तो मुझे आप जैसे लोगों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी दुर्भाग्य है उत्तराखंड का कि आप जैसे लोग दिल्ली से आ कर के उत्तराखंड को लूट कर निकल जाते हैं और सुना है आपकी अपनी दुकान तो अच्छी चल गई लेकिन उत्तराखंड मैं कांग्रेस पार्टी का बेड़ा गर्क करने में आपकी सहभागिता को भुलाया नहीं जा सकेगाl” कांग्रेस नेत्री बॉलीवुड सिंगर सोनिया आनंद रावत ने अपनी पोस्ट को प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह को टैग किया है।