कोटद्वार। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम कल मतगड़ना होने पर आना है। सूत्रों के अनुसार चुनाव परिणाम को लेकर कोटद्वार में सटोरियों में काफी हलचल है और प्रत्याशियों की हार जीत पर भी सट्टा लगाने की चर्चा जोरों पर है।
कोटद्वार विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी और निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान को लेकर सीधे टक्कर की चर्चा चल रहे हैं। जबकि भाजपा प्रत्याशी रितु खंडूरी को तीसरे नंबर पर देखा जा रहा है। यहां यह बता दें कि भाजपा प्रत्याशी रितु भूषण खंडूरी के चुनाव प्रचार में बड़े-बड़े स्टार प्रचारक कोटद्वार पहुंचे थे, जिसके बाद उनकी स्थिति भी काफी मजबूत हुई है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद वर्मा को चौथे नंबर पर बताया जा रहा है। और यूकेडी डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी रोहित डंडरियाल को पांचवे नम्बर पर। बहरहाल चर्चाएं कुछ भी हो पर स्थिति कल मतगड़ना के बाद ही साफ हो पाएगी।