कोटद्वार में बुजुर्ग व्यक्ति घर से लापता, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की

0
1674

कोटद्वार क्षेत्र के शिब्बूनगर इलाके के दिनेश चंद्र सुंदरियाल उम्र 59 वर्ष कही लापता हो गए है। जानकारी के अनुसार ये 20 जून को बिना बताए कही चले गए थे, जो अभी तक घर वापस नही लौटे है।परिजनों ने लापता व्यक्ति की काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों ने कोटद्वार कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है।

परिजनों ने बताया कि 20 जून को सुबह 6 बजे दिनेश बिना बताए घर से कही चले गए देर शाम तक नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। उनके द्वारा रिश्तेदारो और अन्य जगह फोन करके पता किया गया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।

Previous articleतीसरी जी-20 बैठक को लेकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद, और निखरा ऋषिकेश क्षेत्र का रूप
Next articleकोटद्वार CIU पुलिस ने 12 लाख रुपए के 61 मोबाइल किए बरामद, लेकिन किसके पास से किए बरामद ये राज इस बार भी न खुल सका
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)