कोटद्वार क्षेत्र के शिब्बूनगर इलाके के दिनेश चंद्र सुंदरियाल उम्र 59 वर्ष कही लापता हो गए है। जानकारी के अनुसार ये 20 जून को बिना बताए कही चले गए थे, जो अभी तक घर वापस नही लौटे है।परिजनों ने लापता व्यक्ति की काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों ने कोटद्वार कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
परिजनों ने बताया कि 20 जून को सुबह 6 बजे दिनेश बिना बताए घर से कही चले गए देर शाम तक नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। उनके द्वारा रिश्तेदारो और अन्य जगह फोन करके पता किया गया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।