धुमाकोट में पांच पेटी अवैध शराब के साथ बुजुर्ग व्यक्ति गिरफ्तार

0
260

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तन्त्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भँवर में फंसाने वालों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा हैः-

 

जिसके क्रम में दीपक तिवाड़ी थानाध्यक्ष धुमाकोट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.05.2023 को दौराने चैकिंग अभियुक्त गबर सिंह को 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ ग्राम भौन सड़क तिराहे पर बने रात्रि शैड से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना धुमाकोट में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पौड़ी पुलिस की नशे के खिलाफ प्रभावी गश्त एवं चैकिंग की कार्यवाही लगातार जारी है।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपील

 

यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।

 

अभियुक्त का नाम पता

गबर सिंह (उम्र 76 वर्ष), पुत्र स्व0 श्री गंगा सिंह, निवासी- ग्राम पाली, पोस्ट- भौन, थाना- धुमाकोट, पौड़ी गढवाल।

 

बरामद माल

05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब

1-दो पेटी पव्वे अंग्रेजी शराब ब्रांड Soulmate Spl Whisky 180ml कुल 96 पव्वे।

 

2- दो पेटी पव्वे अंग्रेजी शराब ब्रांड Me Dowells No.1 select Whisky orignal 180 ml कुल 96 पव्वे।

 

3- एक पेटी अद्दे अंग्रेजी शराब Mc Dowells No. 1 select Whisky orignal 375ml कुल 24 अद्दे बरामद होना।

Previous articleG-20 के लिए तैयार हुआ मुनि-की-रेती और लक्ष्मण झूला क्षेत्र! जानकी सेतू से लेकर गंगा घाटों को दिया गया नया लुक
Next articleकोटद्वार में जिंदा इंसान को मृत दिखाकर प्रॉपर्टी हड़पने के मामले में दो और लोग गिरफ्तार
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)