कोटद्वार। कोटद्वार के सनेह क्षेत्रांतर्गत ग्राम नाथूपुर निवासी 40 वर्षीय वीर सिंह पुत्र धनबहादुर बीती रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया था। अगले दिन शुक्रवार सुबह जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो उसके बेटे ने जाकर दरवाजा खटखटाया मगर अंदर से कोई जबाव नहीं मिला। जिस पर उसके बेटे दीपक ने परिजनों को बुलाया। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो वीर सिंह पंखे पर चुन्नी से लटका हुआ था। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। उपनिरीक्षक सुनील रावत ने परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया कि मामला खुदकुशी के लगता है और वीर सिंह नशे का आदी था जो हमेशा की तरह बीती रात भी खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था और वह मजदूरी का कार्य करता था।