उत्तराखंड के सभी स्कूलों में मास्क पहनना फिर होगा अनिवार्य, शिक्षा महानिदेशक ने दिए आदेश

0
466

देहरादून। उत्तराखंड के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में एक बार फिर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को मास्क पहनकर आना होगा। सेनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग का भी पालन करना होगा। शिक्षा महानिदेशक वंशीधर तिवारी ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बुधवार को ये आदेश किए हैं।सभी निजी और सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल में हर कर्मचारी, शिक्षक व बच्चों को मास्क पहनकरआना होगा। बिना मास्क के किसी को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जितना हो सके सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवा जाए। आदेश में ये भी कहा गया है कि कोविड को लेकर फिर से स्कूलों में जागरुकता अभियान व्यापक स्तर पर चलाए जाएं। ताकि कोविड के आने वाले खतरे को पहले ही टाला जा सके।

Previous articleपौड़ी जनपद में कोविड से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, आज हुआ मॉकड्रिल
Next articleपौड़ी पुलिस ने सेना का जवान बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार, फर्नीचर बेचने के नाम पर करता था ठगी