हरिद्वार/गढ़वाल : पांच सालों से विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षिका को शिक्षा विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। शिक्षिका को कई बार नोटिस भेजे गए, बावजूद इसके वह विद्यालय नहीं पहुंची, जिस पर अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा (गढ़वाल) ने पांच साल से अनुपस्थित रहने व कर्मचारी सेवा नियमावली का उल्लंघन करने पर अध्यापिका को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। हरिद्वार जिले में स्थित राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लंढौरा में सेवारत सहायक अध्यापिका सुरक्षा सैनी नवंबर 2016 से बिना बताए विद्यालय से अनुपस्थित चल रही हैं।

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट के अनुसार, राकउमावि लंढौरा में सेवारत सहायक अध्यापिका सुरक्षा सैनी गणित विषय में तैनात है, लेकिन अध्यापिका बिना बताए ही नदारद चल रही हैं, जिससे विद्यालय में पठन-पाठन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अपर निदेशालय ने समाचार पत्रों के माध्यम से भी शिक्षिका को 27 अगस्त 2021 को अपर निदेशक कार्यालय में प्रस्तुत होने व अपना पक्ष रखने का अंतिम मौका भी दिया गया। इसके बाद भी शिक्षिका एडी कार्यालय में अपना पक्ष रखने नहीं पहुंची। बिना बताए विद्यालय से अनुपस्थित रहने और कर्मचारी सेवा नियमावली का उल्लंघन पाए जाने पर सहायक अध्यापिका सुरक्षा सैनी की सेवा समाप्त कर दी गई है।

Previous articleBJP Foundation Day पर हरिद्वार में विशेष आयोजन, धूमधाम से मनेगा BJP का स्थापना दिवस
Next articleदुगड्डा ब्लॉक में पत्नी का अपने प्रेमी संग मिलकर पति पर जानलेवा हमला करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)