कोटद्वार में युवती की अश्लील वीडियो बनाकर धमकाने और दुष्कर्म करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
3835

थाना कोटद्वार से एक युवक पर युवती से दुष्कर्म व धमकाने का मामला सामने आया है। युवती ने युवक के खिलाफ थाना कोटद्वार में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में युवती ने बताया कि वह कोटद्वार स्थित एक दुकान में लगभग तीन साल से नौकरी कर रही है। उसी के साथ नौकरी करने वाले युवक ने पहले तो उसे अपने प्यार के जाल में फसाया और उसके बाद उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इस दौरान युवक ने युवती की आपत्तिजनक वीडियों व फोटो खींच ली फिर युवक द्वारा वीडियों व फोटो को वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती ने आत्महत्या करनी चाही तो युवक ने उसके परिवार को धमकी दी। जिसके बाद युवती थाना कोतवाली पहुंची है और युवक के खिलाफ तहरीर दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने युवक के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Previous articleकोटद्वार में शराब पीकर पटाखा साइलेंसर वाली बाइक चलाने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार। वाहन सीज, रात भर रहे हवालात में
Next articleकोटद्वार आते हुए महिला ने बस में दिया बच्ची का जन्म। नैनीडांडा में डॉक्टर ने बिना जांच के गर्भवती को भेज दिया था वापस