पौड़ी जनपद के अंतर्गत दुगड्डा ब्लॉक के एक गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर उसके प्रेमी के साथ मिलकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने मारपीट और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।तहरीर में पति ने बताया कि वह गांव में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता है। उसे आशंका थी कि पत्नी का मकान मालिक के बेटे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस बात को लेकर कई बार पत्नी को समझा चुका है लेेकिन उस पर कोई असर नही हुआ। मकान मालिक की ओर से भी मकान खाली करने के लिए कहा जा चुका है लेकिन वह कमरा खाली करने को राजी नहीं है। जिसके बाद पांच अप्रैल की शाम सात बजे उसने अपनी पत्नी के फोन की जांच की। उसमें मकान मालिक के बेटे के अश्लील मैसेज दिखाई दिए। इस बात को लेकर जब उसने पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो कहासुनी हो गई। मौका देख पत्नी ने अपने प्रेमी को भी कमरे में बुला लिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसपर जानलेवा हमला कर दिया। वही इस सम्बंध में दुगड्डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक पंवार ने बताया कि महिला और पति के बीच मारपीट के मामले में तहरीर मिली है। जिसमे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।