कोटद्वार- सोमवार को नेशनल हाईवे नजीबाबाद-बुआखाल पर मुख्य बाजार दुगड्डा में कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी स्कूटी, मैक्स, कार को टक्कर मारकर एक दुकान में घुस गई। घटना में कार सवार तीन युवक घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिए यहां राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया।
दुगड्डा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार गुमखाल से कोटद्वार की ओर आ रही थी। तभी कार अचानक दुगड्डा बाजार में अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी स्कूटी, मैक्स, कार को टक्कर मारकर एक दुकान में घुस गई। गनीमत रही कि पैदल राहगीरों को किसी प्रकार की कोई गंभीर चोटे नहीं आई लेकिन कार में सवार ईड़ाखाल नौगांवखाल निवासी 32 वर्षीय विजयपाल सिंह पुत्र सुल्तान सिंह, 26 वर्षीय नन्द किशोर पुत्र जगतराम थपलियाल, 25 वर्षीय चेतन चौहान पुत्र इंद्र सिंह घायल हो गये। तीनों घायलों को आपातकालीन सेवा वाहन 108 की मदद से उपचार के लिए यहां राजकीय संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने विजयपाल, चेतन चौहान और नन्द किशोर की गंभीर हालत गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर
दिया। घटना में घायल नन्द किशोर ने बताया कि वह नौगांवखाल से कार में सवार होकर कोटद्वार एटीएम से पैसे निकालने आ रहे थे। तभी अचानक दुगड्डा में यह घटना घट गई।
उन्होंने बताया कि कार आर्मी में कार्यरत चेतन चौहान चला रहा था और उसने 20 जुलाई को वापस डयूटी पर जाना था।